डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ विशेष प्रतिनिधी
चंद्रपूर -
सामाजिक संस्था स्माईल सोशल फाउंडेशन ने हालही में श्रावण माह के उपलक्ष्य में श्रावण उत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन गजानन मंदिर हॉल, बापट नगर, चंद्रपुर में आयोजित किया। महिलाओं में छिपी कला और गुणों को एक मंच देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन स्माईल सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रंजना नागतोड़े, सचिव श्रीमती सीमा दीक्षित, कार्याध्यक्षा रेखा दुधलकर, उपाध्यक्षा भूमेश्वरी धर्मपुरिवार, सहसचिव सीमा वनकर, सहसचिव सुषमा नगराडे, शिफा बहुउद्देश्यीय संस्था की अध्यक्षा कौसर खान, जनहित संरक्षण परिषद के सचिव डि. एस. ख़्वाजा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजनात्मक श्रावण सुंदरी, डांस, रैम्पवॉल्क, उखाने एवं विविध गेम्स प्रितियोगिताए रखी गयी। श्रावण सुंदरी प्रतियोगिता में सरिता मालू ने प्रथम नीलिमा बेले ने द्वितीय, डांस प्रतियोगिता में भूमेश्वरी धर्मपुरिवार ने प्रथम कृषणा करमरकर ने द्वितीय, रैम्प वॉल्क प्रतियोगिता में अरुंधति रणदिवे ने प्रथम योगिता पाटिल ने द्वितीय, उखाने प्रतियोगिता में सरिता मालू ने प्रथम नीलिमा बेले ने द्वितीय, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में रंजना नागतोड़े, भूमेश्वरी धर्मपुरिवार, मोनालिसा, नीलिमा चरड़े, नन्दा इनके ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में नगरसेविका सुनीता लोढ़िया मॅडम, समाजसेवक अकील कुरैशी, राजू भैय्या भारती, पूजा नफरे मॅडम, डांस टीचर गोरे सर, प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को राजू भैय्या भारती ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिसके लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियो ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सरोज चांदेकर मॅडम ने किया, तथा आभार रेखा दुधलकर मैडम ने माना।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.