- इंटक कामगारों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करती रहेगी - आर. शंकरदास
- इंटक ने 75 वां स्थापना दिवस मनाया ; संगठन कार्यालय में हुवा ध्वजारोहण
आमचा विदर्भ - कार्यालय प्रतिनिधि
राजुरा -
मजदूर यूनियन इंटक ने अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया. बल्लारपुर स्थित संगठन कार्यालय पर सुबह 10 बजे इंटक बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष आर. शंकरदास ने ध्वजारोहण किया. शंकरदास ने उपस्थित पदाधिकारियों एंव कामगारों को संबोधित करते हुए कहा, कि इंटक कामगारों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा कि 3 मई 1947 को भारत को आजादी मिलने से महज 3 माह पहले श्रमिकों की वर्तमान स्थिति में सुधार और उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में पंडित जवाहरलाल नेहरू, शंकर राव देव व जगजीवन राम जैसे नेताओं के नेतृत्व में यूनियन का गठन किया गया था. कृषि व श्रमिक सहित सभी श्रेणियों के मजदूरों को संगठित करना व ट्रेड यूनियनों के गठन में सहायता करना इसका मुख्य उद्देश्य था. इंटक यूनियन 75 साल बाद भी सभी पब्लिक सेक्टर में कामगारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है, जिसकी बदौलत आज देश की नंबर वन यूनियन है.
सभा के पश्च्यात पदाधिकारियों ने कामगारों की समस्याओं को सुना एंव शीघ्र ही कामगारों से सबंधित सभी समस्याओंका निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस अवसरपर क्षेत्रीय सचिव विश्वास सालवे तथा अन्य क्षेत्रीय, उपक्षेत्रीय, ईकाई के अध्यक्ष, सचिव तथा सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन बल्लारपुर क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर अमराज ने एंव आभार विश्वास सालवे ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ कामगारों ने प्रयास किया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.