विरेंद्र पुणेकर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
राजुरा -
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और राजुरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय शंकरराव सितारामपंत देशमुख इनका 2022 जन्म शताब्दी वर्ष है. स्वर्गीय शंकरराव देशमुख की जन्मशती के अवसर पर शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मनाने का निर्णय स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में समन्वय समिति की बैठक में लिया गया.
हैदराबाद मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले स्वतंत्रता संग्राम सैनिक, राजुरा नगर परिषद में 23 साल तक नगराध्यक्ष पद पर रहने वाले भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय शंकरराव सितारामपंत देशमुख इनके द्वारा राजुरा शहर की नींव रखने के कार्य की जानकारी नई पीढ़ी को देने की दृष्टि से राजुरा शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से 2022 शंकरराव देशमुख जन्मशती महोत्सव वर्ष के तौर पर पर 25 मार्च को मनाने का निर्णय लिया किया गया है.
देशमुख का जन्म 25 मार्च 1922 को राजुरा में हुआ, मात्र 20 साल की उम्र में, उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भाग लिया बाद में उन्होंने तत्कालीन राजुरा निझाम की रियासत में चले जाने से फिर से रजाकरों के खिलाफ हुए आंदोलन में सक्रिय भाग लिया. इस आंदोलन में अग्रीम मोर्चे पर डटे रहे देशमुख को राझाकरों द्वारा आसिफाबाद जेल में कैद किया गया था. उनके द्वारा राजुरा शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों को उजागर करने की दृष्टि से स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए शैक्षिक, सामाजिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया जाने वाला है.
समन्वय समिति की बैठक में तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रा.बी.यु. बोर्डेवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई, आभार सचिव अनिल बालसराफ ने किया. इस दौरान राजुरा व्यापारी असोसिशनके अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव संतोष रामगिरवार, राजुरा पत्रकार असोसिएशनके अध्यक्ष एजाज अहमद, जेष्ठ नागरिक मिलिंद गड्डमवार, मसूद अहमद, आंनद चलाख, डॉ. उमाकांत धोटे, मुखरू सेलोटे, श्रीकृष्ण गोरे, फारुख शेख, सागर भटपल्लीवार, दीपक शर्मा, संतोष कुंदोजवार, अनंता डोंगे आदि उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.