आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
8 मार्च आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्र में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, वर्धा व्हॅली, चंद्रपुर/बल्लारपुर द्वारा चंद्रपुर क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय विश्वकर्मा सदन, महाकाली कॉलरी एवं बल्लारपुर क्षेत्र के मनोरंजन केंद्र सास्ती टाउनशिप में महिलाओं द्वारा उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
चंद्रपुर एवं बल्लारपुर दोनों क्षेत्रो में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. प्रमुख अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया. महिला कार्यकर्ताओ द्वारा श्रमिक गीत एवं स्वागत गीत लिया गया.
चंद्रपुर क्षेत्र के कार्यक्रम में वर्धा व्हॅली अध्यक्ष नामदेव देशमुख, भा.म.स.चंद्रपुर जिला अध्यक्ष प्रमोद येलचलवार, विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष भा.म.सं विवेक अल्लेवार, जिला मंत्री भा.म.सं प्रवीण मुनगंटीवार, प्राध्यापिका अश्विनी दाणी, चंद्रपुर एरिया फाइनेंस मैनेजर श्रीमती महालक्ष्मी, एड. कुमारी मंजू लेंडागे मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजया पिका द्वारा किया गया.
बल्लारपुर क्षेत्र के कार्यक्रम में कार्मिक उपप्रबंधक श्रीमती नीलम कुलकर्णी, कमलादेवी बजाज बीएड कॉलेज चंद्रपुर के प्राध्यापिका श्रीमती वनिता हलकरे, सहायक कार्मिक प्रबंधक कु. सबिता, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जया, कार्याध्यक्ष बादल गर्गेलवार, महामंत्री जोगेन्दर यादव, हनुमन्तु भंडारी मंच पर उपस्थित रहे. संचालन सौ. सुवर्णलता बोंडे, प्रस्तावना श्रीमती शशि मसीह ने की.
मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा महिला शक्ति के बारे में संबोधित करते हुए 8 मार्च महिला दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही महिला शक्ति के बारे में सभी को जागरूक और मनोबल बढ़ाते हुए महिला शक्ति के बारे में बताया गया. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर हर एक काम कर रही है महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय है. हमें हर क्षेत्र में ज्ञान पूर्ण, पारिवारिक भागीदारी, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर महिलाओं की शक्ति को बढ़ाने पर जोर दिया गया. महिलाओं की समस्याओं को लेकर हमें संगठन के कार्यों में भागीदारी बढ़ाते हुए महिला शक्ति का परिचय देकर समस्याओं का समाधान करना होगा. सभी वक्ताओं द्वारा बहुत ही अच्छे विचारों के साथ महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया गया. कार्यक्रम में अच्छा प्रतिसाद दिया चंद्रपुर क्षेत्र में 120 से अधिक महिलाओ ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई वही बल्लारपुर क्षेत्र में 100 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही.
इसी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. महिलाओं द्वारा नृत्य, संगीत खुर्ची और गेम का आयोजन किया गया. सभी महिलाओं उत्साह एंव हर्षोल्हास के साथ आनंद लियागया. अंत में सभी कार्यक्रम में विजेता हुई महिलाओ को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
बल्लारपुर क्षेत्र में जोगेन्दर यादव महामंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संगठन की रीती निति के बारे में बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ वर्धा व्हॅली के पदाधिकारी, सभी महिला पदाधिकारी एवं सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं, इकाई/उपक्षेत्रीय के पदाधिकारियों /कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया गया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.