- आंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर महिलाओं का सत्कार
- विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का भाजपा जिला सचिव राजेश कोमल्ला ने किया सत्कार
शशी ठक्कर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
चंद्रपूर -
सामाजिक, राजनीतिक, क्रीड़ा, सांस्कृतिक ऐसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली तथा कोरोना योध्दा आशा सेविका, अंगनवाड़ी सेविका, अंगनवाड़ी मदतनीस, महिला ग्राम पंचायत सदस्य, वेकोलि कर्मी आदि महिला स्त्री शक्ति को सलाम करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समृद्ध युवा बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष चंद्रपुर एंव भाजपा जिला सचिव चंद्रपूर महानगर राजेश येलय्या कोमल्ला उनके हाथों महिला दिन के अवसर पर चिकित्सक डॉ. श्रद्धा माडुरवार, अंगणवाडी सेविका प्रतिमा कायरकर, सेवानिवृत्त शॉवेल ऑपरेटर चंद्रप्रभा रामटेके, कल्पना राजेश रेवेल्लीवार आदि का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. घंटा गाडी महिला चालिका सुजाता वकतोल, कविता गोरे, नंदनी छत्रे आदि को कोमल्ला ने साड़ी भेट देकर सत्कार किया गया. माँ, पत्नी, बेटी, बहन तो कभी दोस्त बनकर ऐसे अनेकों रिश्ते, प्रथम स्थान पर रहकर काम करने की योग्यता रख कर भी, जीवन बर दूसरे स्थान पर खडे होकर अपनी भूमिका निभाने वाली नारी शक्ति को इस अवसर पर नमन किया गया.
इस अवसर पर डॉ. शंकर टोकल, सिंधुताई राजगुरे, रंजना उमाटे, सविता चीलकेवार, रितुदेवी रविदास, लीलावती रविदास, शोभा वाघमारे, वृंदा जांभुलकर, राजहंस कोमल्ला आदि उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.