एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
गत आठ दिन से स्थानीय डाक घर के कम्प्यूटर लिंक फेल होने के कारन बंद रहने से शहर के सैंकड़ों खातेदारों के व्यवहार ठप हो गए हैं. 30 तारीख के अंदर अगर खातेदारों की सूची नहीं भरी जाती तो उस पर अलग से जुर्माना भरना पड़ेगा. इस चिंता से अल्प बचत अभिकर्ता परेशान हैं.
बल्लारपुर शहर में डाक घर की विविध योजनाओं पर काम करने वाले 15 से ज्यादा अभिकर्ता है. इसमें पीपीएफ और आर.डी.के खातेदारों की तादाद ज्यादा है. प्रतिदिन अल्प बचत अभिकर्ता डाक घर में खातेदारों के पैसे भरने आ रहे हैं, लेकिन कम्प्यूटर बंद, लिंक फेल होने से नाराज होकर लौट रहे हैं. इस संदर्भ में अल्प बचत अभिकर्ता सत्यभामा भाले ने बताया कि इसकी जानकारी अभिकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को देने के बावजूद अब तक किसी ने भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.