Art of Living Happiness Program
आर्ट ऑफ लिविंग का पांच दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम शुरू
गडचांदुर राजस्थानी समाज सेवा समिति का आयोजन
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत, प्रतिनिधि
गडचांदुर (दि. 17 फरवरी 2025 ) -
स्थानीय राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के 5 दिवसीय रूरल हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत आज सोमवार दिनांक 17 फरवरी से मालपानी सेलिब्रेशन हॉल में की गई।
इस अवसर पर राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से राजस्थानी समाज के अध्यक्ष गोपाल मालपानी एवं वरिष्ठ सलाहकार संतोष छाजेड़ ने प्रशिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता वरिष्ठ प्रबंधक, बल्लारपुर एरिया WCL को फूलों का गुलदस्ता देकर सत्कार किया। गडचांदुर व्यापारी एसोसिएशन की ओर से व्यापारी मंडल के अध्यक्ष हंसराज चौधरी, अंकुश धाबेकर, प्रशांत गोखरे, शिरीष बोगावार और प्रशांत पोतनुरवार और उपस्थित सभी महिलाओं ने भी प्रशिक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
शहर में यह कार्यक्रम पहली बार सार्वजानिक रूप से लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी सुदर्शन क्रिया सीखने सुनहरा अवसर है। तनाव से मुक्ति, एकाग्रता मे वृध्दि, भावनाओं में तालमेल, प्रसन्नता में वृद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, ऊर्जा स्तर में वृद्धि, बेहतर स्वास्थ्य, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, स्किन एलर्जी, शुगर, पाचन संबंधी विकार और भी अन्य कई बीमारियों मे लाभदायक सिद्ध हो रही है।
आयोजन के सफलतार्थ गोपाल मालपानी, संतोष छाजेड़, धनंजय छाजेड़, धनराज सिंह शेखावत, प्रशांत गोखरे, शिरीष बोगावार सहित अन्य मित्रो ने विशेष प्रयास किए है।
राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से 5 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन किया गया है। आज मैंने खुद अनुभव किया, काफी सुखद अनुभव मिला। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस तनाव भरे जीवन मे जीवन जीने की कला से सबंधित साधना सीखने का यह सुनहरा अवसर व्यापारियों हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, सभी व्यापारियों ने इस का लाभ उठाना चाहिए।हंसराज चौधरीअध्यक्ष, गडचांदुर व्यापारी एसोसिएशन, गडचांदुर
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.