Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बाढ की गंभीरता को देखते अधिक सतर्क रहे और प्रशासन को सहयोग करे - थाणेदार राहुल चव्हाण
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
बाढ की गंभीरता को देखते अधिक सतर्क रहे और प्रशासन को सहयोग करे - थाणेदार राहुल चव्हाण अविनाश रामटेके - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि विरूर स्टेशन - ...
बाढ की गंभीरता को देखते अधिक सतर्क रहे और प्रशासन को सहयोग करे - थाणेदार राहुल चव्हाण
अविनाश रामटेके - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
विरूर स्टेशन -
विरुर पोलीस स्टेशन के कर्तव्यदक्ष थानेदार राहुल चव्हाण के कार्यों से प्रक्षेत्र के छात्र तथा नागरिकगण प्रभावित होते नजर आ रहे है, थानेदार राहुल चव्हाण जो की पेशे से एक अध्यापक रहे है, आज विरुर जैसे दुर्गम भाग के एक छोटेसे गाव के थानेदार है. अपने शांत स्वभाव एवं प्रेमभाव से प्रक्षेत्र की जनता के छा गए है. हालिया उनकी काबिलियत और समयसूचकता का ताजा उदाहरण उन 35 यात्रींयों को मौत के मुँह से वापस लाने पर अब सम्पूर्ण राज्य में अब उनके कार्य कार्य को सहारा जा रहा है.
सम्पूर्ण राज्य में इन दिनों मे बाढ ने कहर मचा रखा है और बाढ से बिघडते हालत को देखते हुए थाणेदार राहुल चव्हाण ने प्रक्षेत्र के नागरिकों से अधिक सतर्क रहने की हिदायात दि है. नदी किनारे चनाखा, मूर्ती, नलफली, सिंधी, आर्वी, धानोरा यहा नागरिकों से बारिश अधिक होने से बाढ की बढती संभावना देखते हुए और अधिक सतर्क रहने, पर्यटन बांध और वाटलफ्लो की और पर्यटन करना टालने की अपील करते हुए आपत्तकालीन परिस्थिति में प्रशासन से संपर्क अपील की है.
14 Jul 2022

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top