- श्रीराम मंदिर में अन्नकूट
- श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन तथा
- जलाराम बाप्पा जयंती मनाई गई
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
स्थानीय श्रीराम मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया. भगवान श्रीराम का विधिवत पूजन अर्चन किया गया और विविध व्यंजनों का भोग लगाया गया. मौके पर नगर के सैकड़ों श्रद्धालु महिला, पुरुष व बच्चों ने महाप्रसाद ग्रहण किया.
स्थानिक संकटमोचन हनुमान मंदिर में राजस्थानी युवा मंच द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुवात हनुमान चालीसा के पठन से हुई. राजस्थानी समाज के जेष्ठ नागरिक नारायणप्रसादजी झंवर तथा लक्ष्मीनारायणजी अडाणिया इनका सपत्नीक सत्कार किया गया. तत्पश्च्यात मंच पर उपस्थित अतिथियों तथा उपस्थित नागरिकों द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, 10वीं व 12वीं कक्षा में मेरिट आए बच्चों का सत्कार किया गया. संचालन गोपाल झंवर तथा आभार राजस्थानी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप जैन ने किया.
धूमधाम एंव हर्षोल्हास के साथ मनी जलाराम जयंती
राजुरा-बल्लारपुर मार्ग पर स्थित श्री जलाराम मंदिर में संत शिरोमणी पूज्य जलाराम बाप्पा की 222वीं जयंती हर्षोल्हास के साथ मनाई गई. प्रातः 9 बजे ठाकुरजी तथा जलाराम बाप्पा के विधिवत पूजन अर्चन के बाद आयोजित महाप्रसाद का राजुरा, बल्लारपुर तथा अन्य जगहों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया. सायंकाल को दीपोत्सव तथा गरबा का आयोजन भी हुवा.
आमतौर पर जलाराम बाप्पा जयंती गुजराती समाज बंधुओं द्वारा मनाई जाती है. स्थानिक प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी जलाराम परिवार द्वारा निर्मित तथा जलाराम बाप्पा जयंती पर आयोजित महाप्रसाद में प्रतिवर्ष हजारों लोग महाप्रसाद का लाभ लेते है. यही नहीं हर गुरुवार को इसी परिवार द्वारा प्रसादी का वितरण भी किया जाता है जिसका हर सप्ताह सैंकड़ो लोग लाभ लेते है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.