- वेकोलि सुब्बई-चिंचोली परियोजना प्रकल्पग्रतों ने रोका कोयला परिवहन
- वेकोलि ने नौकरी के मुद्दे पर खड़े किये थे हाथ
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
सुब्बई-चिंचोली परियोजना प्रकल्पग्रस्त किसानों को नौकरी देने से इंकार बाद प्रकल्पग्रतों ने सास्ती चेकपोस्ट से आज सुबह ९ बजे से कोयला परिवहन रोक दिया है. जिससे दोनों और ट्रकों की कतारे लग गई है. गौरतलब है की बुधवार को वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय में सुब्बई-चिंचोली परियोजना प्रकल्पग्रस्त किसानों के साथ हुई बैठक में वेकोलि ने नौकरी देने में असमर्थता जतला दी. जिससे 12 सालों से लंबित इस परियोजना के 205 किसानों में मायूसी छा गई साथ ही वेकोलि तथा प्रशासन ने उनकी जिंदगी के 12 साल बरबाद कर दिए इसलिए रोष भी जाहिर किया. जिससे आज सुबह से सास्ती चेकपोस्ट पर प्रकल्पग्रतों ने एकजुट होना शुरू किया और आज सुबह ९ बजे से कोयला परिवहन रोक दिया.
बाहरी लालची राजनेताओं ने बना दिया मामला पेचीदा
सनद रहे दिसंबर में लगभग 31 दिन आंदोलन के पश्च्यात आंदोलन के नेतृत्व कर रहे बाहरी लालची राजनेताओं ने प्रकल्पग्रस्तों को अँधेरे में रखकर वेकोलि की डीनोटिफिकेशन अधिसूचना को स्वीकृत कर लिया जिससे मामला पेचीदा हो गया. लेकिन अब नेतृत्व की कमान प्रकल्पग्रतों द्वारा ही अपने हाथ में लेने से वेकोलि प्रशासन को मामले को संभालना मुश्किल होता जा रहा है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.